For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी की किल्लत को लेकर महिलाएंं सड़कों पर उतरी, लगाया जाम

08:05 AM Nov 30, 2024 IST
पानी की किल्लत को लेकर महिलाएंं सड़कों पर उतरी  लगाया जाम
Advertisement

रेवाड़ी, 29 नवंबर (हप्र)
नगर के बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में पिछले कई दिनों से चल रही पेयजल किल्लत को लेकर शुक्रवार को महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा। वे सड़कों पर उतर आईं और अवरोधक डालकर बावल रोड जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। जाम के चलते रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जाम लगाकर बैठी गांव की महिलाओं का कहना है कि पिछले 15 दिनों में केवल एक बार जलापूर्ति हुई है। पानी की किल्लत के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमें आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। पानी की कमी को लेकर वे पहले भी जाम लगा चुकी है। लेकिन कुछ दिन पानी ठीक-ठाक आया। लेकिन फिर वही समस्या खड़ी हो गई। हम बार-बार पानी के टैंकर मंगवाकर थक चुके हैं। एक टैंकर का उन्हें एक हजार रुपये देना पड़ रहा है। ऐसे में वे कब तक पानी खरीदकर पीते रहेंगे। इसकी शिकायत कई बार विभाग से की गई है। जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूर होकर सडक़ों पर उतरना पड़ा। महिलाओं ने सडक़ पर बड़ी-बड़ी लकडिय़ों व पत्थर डालकर बावल रोड जाम किया है।
सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने रोषित महिलाओं को समझाने का भरकस प्रयास किया। लेकिन वे स्थाई समाधान की मांग पर अड़ी रहीं। तत्पश्चात मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। उनके द्वारा दिये गए ठोस आश्वासन के बाद महिलाओं ने जाम खोल दिया। जाम के दौरान बावल रोड पर काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement