For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समरस गंगा सम्मान से महिला सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
समरस गंगा सम्मान से महिला सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस) : वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को सामाजिक समरसता मंच बहादुरगढ़ द्वारा समरस गंगा अभियान के तहत महिला सफाई कर्मचारी समरस गंगा सम्मान समारोह 2023 आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी मुख्य वक्ता, मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल, विशिष्ट अतिथि डीएमसी जगनिवास, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या राजवंती शर्मा, महिला आयाम सामाजिक समरसता मंच हरियाणा की प्रांत प्रमुख वीना कौशिक ने शिरकत करते हुए समरसता को बढ़ावा देने की आह्वान किया। समारोह ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेक्टर 2 की संचालिका बीके विनीता बहन के सानिध्य में हुआ। मुख्य वक्ता राकेश त्यागी ने महिला सफाई कर्मचारियों को समरस गंगा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में समरसता के भाव को बढ़ावा मिलता है। हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही समाज में समरसता का भाव रहा है। मुख्य अतिथि प्रोमिला बलबीर दलाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी यही सोच है कि समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का सम्मान हो। विशिष्ट अतिथि डीएमसी जगनिवास ने कहा कि सफाई कर्मचारी सफाई योद्धा के रूप में समाज को स्वच्छ रखने में अहम योगदान देते हैं। विशिष्ट अतिथि वीना कौशिक ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस अवसर पर मनमोहन खंडेलवाल, अशोक रेढू, सामाजिक समरसता प्रान्त संयोजक मंजुल पालीवाल, प्रेमचंद बंसल, सहजिला कार्यवाह राकेश कुमार और काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×