आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें महिलाएं : डॉ. सपना बंसल
भिवानी, 16 मार्च (हप्र)
आज की महिला पारम्परिक रूढ़िवादिता के बंधनों को तोडते हुए हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किए हुए है। महिलाएं पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्नति के शिखर का छू रही हैं। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज ऑफ कॅामर्स, दिल्ली से प्रो. सपना बंसल ने कहे। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं को किसी से कम न समझें अपितु पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कार्य और जीवनशैली में संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ें।
महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार जिसका विषय ‘महिला सशक्तीकरण में आत्मनिर्भर भारत की भूमिका’ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सपना बंसल, विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन बुवानीवाला, महासचिव वैश्य ट्रस्ट भिवानी रहे। तकनीक सत्र में मुख्य वक्ता डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एडं मैनेजमेंट सीबीएलयू से प्रो. सुनीता भरतवाल रही।
तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सुनीता भरतवाल कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है। आत्मनिर्भर भारत में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर है, आवश्यकता कंफर्टजोन से बाहर आकर प्रयास करने की है।
प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया। सेमिनार में प्रांत के 31 विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से आए 230 शोधार्थियों ने पंजीकरण करवाया और उन्होने अपने शोध पत्रों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।