कमजोर होने की सोच बदलकर स्वयं को सशक्त बनायें महिलाएं
रोहतक, 14 जुलाई (हप्र)
जिला विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को जिले की नवनिर्वाचित महिला सरपंचों को कानूनी एवं साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में जिले की 69 में से 14 महिला सरपंच ही पहुंची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मनरेगा कामगार महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान इन महिलाओं के कस्सी- फावड़े समेत अन्य औजार ट्रैक्टर ट्रॉली में ही रखे रहे।
रेनू भाटिया ने नवनिर्वाचित महिला पंच व सरपंचों का आह्वान किया कि वे समाज में महिलाओं के कमजोर होने की सोच को बदलकर स्वयं को मजबूत व सशक्त बनायें। महिला जनप्रतिनिधि अपने दायित्व को स्वयं निभाये तथा अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करें। हर महिला दूसरी महिला का हाथ पकड़कर चले तथा जीवन की हर बाधा को साहस के साथ दूर करें। महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया, पूर्व अध्यक्षा प्रतिभा सुमन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी ने जिला विकास भवन के प्रांगण में पौधरोपण भी किया और पौधरोपण की शपथ भी दिलवाई।
आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने कार्यक्रम के बाद गांधी कैंप स्थित महिला आश्रम का निरीक्षण भी किया और वहां रह रही महिलाओं से बातचीत की। रेनू भाटिया ने यहां महिलाओं से खाली न बैठकर कुछ न कुछ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महिला पुलिस थाना की प्रभारी निरीक्षक प्रोमिला, एडवोकेट चेतना अरोड़ा, महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेद्य अधिकारी करमिन्दर कौर, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी दीपिका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्रा सांगवान, रेडियो स्टेशन के कार्यक्रम अधिकारी यज्ञ दत्त मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रही।
कार्यक्रम में न आने वाली सरपंच बोलीं
खरावड़ की सरपंच सरोज बाला ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना नहीं मिली। नहीं तो वह जरूर आती। गांव चमारियां की सरपंच सुमन के पति शिवराज सिंह ने बताया कि कल शाम को ही उनके पास मैसेज आया था और मेडम की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए नहीं आ पाए। गांव मदीना गिंधरान की सरपंच अंजू देवी के पति जगबीर ने बताया कि गांव में कांवड़ शिविर लगा हुआ है जिसके चलते मीटिंग में आने का समय नहीं लग पाया। कई सरपंचों ने भी किसी न किसी अन्य काम में व्यस्त होने की बात कही।
डीडीपीओ बोले
डीडीपीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि करीब 40 महिला पंच व सरपंच कार्यक्रम में पहुंची थी। कई पंच-सरपंच बाद में पहुंची थी। अब ऐसे शिविर गांव स्तर पर लगाए जाएंगे।
बृजभूषण मामले में नहीं आई एक भी खिलाड़ी की शिकायत
महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत में महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण पर लगाए आरोपों के सवाल पर कहा कि उनके पास एक भी खिलाड़ी ने कोई शिकायत नहीं की। कई बार देखने को मिलता है कि महिला किसी वजह से आरोप लगा देती हैं, मगर बाद में वह पलट जाती हैं। अगर किसी महिला के खिलाफ सच में शोषण हुआ है, तो उसको अपनी आवाज डटकर उठानी चाहिए। सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है, उसके बावजूद उनके पास कोई भी खिलाड़ी शिकायत लेकर नहीं पहुंची है। उन्हें कानून और जांच अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि जो भी जांच होगी निष्पक्ष होगी। वही उत्तर प्रदेश की एसडीएम मौर्य मामले में उन्होंने कहा कि पहले दंपत्ति से बातचीत करनी होगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।