मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नारी उत्थान के लिए आगे आयें महिलाएं : सोनिया शर्मा

08:13 AM Mar 10, 2024 IST
करनाल के गुरु नानक खालसा कॉलेज में शनिवार को स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य। -हप्र

करनाल, 9 मार्च (हप्र)
गुरु नानक खालसा कॉलेज, करनाल के महिला प्रकोष्ठ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शहीद भगत सिंह फाउंडेशन नाम के एनजीओ द्वारा प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायु सेना में कार्यरत स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सिम्मी कपूर ने मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा ने जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्म-अनुशासन, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के महत्व को बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाओं को महिलाओं का उत्थान करना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि अच्छे अस्तित्व के लिए व्यक्ति को जीवन रक्षक कौशल सीखना चाहिए। शहीद भगत सिंह फाउंडेशन द्वारा सोनिया शर्मा, डॉ. सिम्मी कपूर, खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरिंदर सिंह, प्रो. अंजू चौधरी, प्रो. डॉ. देवी भूषण, कविता दुआ सरकारी स्कूल निसिंग में व्याख्याता, सामाजिक कार्यकर्ता ममता, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज रिद्धि फोर व एनसीसी कैडेट रीति को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर शशि मदान, डॉ. सोनिया वधावन, डॉ. बलजीत, डॉ. वीना, डॉ. चेष्ठा, प्रोफ़ेसर अमनदीप, प्रो. रेनू, सुश्री भूपिंदर, डॉ. परवीन, डॉ. कृष्ण राम और कई अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement