मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों में संस्कार के लिए आत्मिक रूप से भी हों महिलाएं सशक्त

08:40 AM Mar 07, 2024 IST
भिवानी में महिला सशक्तीकरण पर आध्यात्मिकता की शपथ लेती बीके सुमित्रा बहन, राजयोगिनी बीके निर्मला बहन और अन्य। -हप्र

भिवानी, 6 मार्च (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा कोसली में महिला सशक्तीकरण पर आध्यात्मिक संगोष्ठि का आयोजन किया गया। संगोष्ठि में सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने शिकरत की। इस अवसर पर शाखा कोसली प्रबंधक राजयोगिनी बीके निर्मला मौजूद रही।
बीके सुमित्रा बहन ने इस अवसर पर कहा कि केवल महिला ही बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार पैदा कर सकती है। इसलिए महिला को आत्मिक रूप से भी सशक्त होने की आवश्यकता है और वह केवल आध्यात्म से ही संभव है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन सृष्टि का नियम है, जिस प्रकार वर्ष में 6 ऋतुएं बदलती है,उसी प्रकार हम भी अपनी सोच, संस्कार व कर्मों के माध्यम से परिवर्तित होते रहते है। यदि हमारे संस्कार अच्छे है तो हम सामाजिक परिवर्तन के द्वारा देश व समाज को अच्छा बना सकेंगे। बस जरूरत है की हम अपने अंदर श्रेष्ठ गुणों को धारण करें। इस अवसर पर बीके शारदा, बीके राजबाला, बीके राजेश, बीके सुनीता, बीके पिंकी, बीके राज, बीके बाला, बीके गुलशन, बीके विजय, बीके चिराग, बीके बिंदू, बीके भीम भिवानी व मीडिया प्रभारी बीके धर्मवीर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement