नशे के खिलाफ जागरूक कर रहीं महिलाओं का बठिंडा से श्री दरबार साहिब तक पैदल मार्च
बठिंडा, 16 दिसंबर (निस)
‘वसदा रहे पंजाब’ के नाम से पंजाब की महिलाएं लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही हैं। इसी के तहत महिलाओं का पैदल मार्च 12 तारीख को बठिंडा से रवाना हुआ और 24 को श्री हरमंदिर साहिब पहुंचेगा। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए बठिंडा से चला ये काफिला आज फरीदकोट पहुंचा। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य पंजाब में फैले नशे के प्रति लोगों को जागरूक करना है। काफिले का नेतृत्व कर रही महिला नशे के कारण अपने भाई की मौत का गम झेल रही एक बहन ने पंजाब के अन्य भाइयों को नशे से बचाने के लिए पंजाब मिशन के तहत पैदल यात्रा शुरू की है। इस मौके पर काफिले का नेतृत्व कर रही अमृतप्रीत कौर गिल ने कहा कि कारवां श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेगा और नशा मुक्त पंजाब के लिए प्रार्थना करेगा। अमृतप्रीत कौर ने कहा कि 12 साल पहले उनका भाई नशे का शिकार हो गया था। अब उन्होंने पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ संदेश फैलाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया है। इस दौरान भाई कन्हैया कैंसर रोको सेवा सोसायटी और अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने इस यात्रा का समर्थन किया।