झुग्गी-झोपड़ियां हटवाने पहुंची टीम का महिलाओं ने किया विरोध
कैथल, 12 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की टीम वृहस्पतिवार को शहर के जाखौली अड्डा पंचायत भवन के सामने बनी झुग्गी झोपडिय़ों को हटवाने के लिए पहुंची। इस दौरान झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाली महिलाओं ने विरोध किया। विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि ठंड के इस मौसम में अब वे सामान लेकर कहां जाएंगे। वे शहर व गांव से राशन लेकर आते हैं और यहां कई सालों से बैठे हुए हैं, अब प्रशासन उन्हें यहां से हटा रहा है। ठंड के इस मौसम में वे कहां जाएंगे, इसलिए उन्हें कुछ समय दिया जाए। टीम में शामिल अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय दिया है। वहीं इस दौरान हरा चारा काटने वाली मशीन के खोखे को हटाया गया। खोखा मालिक ने कहा कि पिछले छह साल से यहां खोखा लगाए हुए है, जेसीबी चलाकर उसका खोखा तोड़ दिया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की शहर के जींद रोड पर जगह है। इस जगह में गोशाला भी चल रही है, इसे खाली करवाने बारे विभाग की तरफ से पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है। इस जगह पर पुलिस चौकी का भवन व इएसआइ डिस्पेंसरी बनेगी। इसके लिए जगह का फाइनल किया जा चुका है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि जाखौली अड्डा स्थित विभाग की जमीन पर कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। वहीं कई जगह पर अतिक्रमण भी किया हुआ है, इसे हटाने बारे निर्देश जारी किए गए हैं। एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई की जाएगी।