एशियाड में दिखी महिला शक्ति, चांदी-कांसे पर निशाना
हांगझोउ, 24 सितंबर (एजेंसी)
एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को हरियाणा की रमिता जिंदल के पदक समेत भारत ने पांच मेडल अपने नाम किये। भारतीय निशानेबाजों ने अच्छी शुरुआत करते हुए महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। अनुभवी मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसी की तिकड़ी ने 1886 अंक हासिल करके दूसरा स्थान पाया। जूनियर विश्व चैंपियन रमिता ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 230.1 स्कोर करके व्यक्तिगत स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता।
वहीं, भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने भी शानदार शुरुआत करते हुए दो रजत और एक कांस्य पदक जीता। अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुष लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला। भारतीय जोड़ी 6:28.18 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। पुरुषों की ‘कॉक्स एट’ स्पर्धा में भारत और चीन के बीच कड़ा मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम 5:43.01 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। रजत जीतने वाली इस भारतीय टीम में पंजाब के जसविंदर सिंह और चरणजीत सिंह के अलावा नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष शामिल थे। वहीं ‘कॉक्सलेस पेयर’ में बाबूलाल यादव और लेख राम को कांस्य पदक मिला, जिन्होंने 6:50.41 सेकंड का समय निकाला।
हाॅकी में 16-0 से जीत
पुरुष हॉकी में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदकर जीत के साथ आगाज किया।
महिला क्रिकेट टीम फाइनल में, श्रीलंका से मुकाबला आज
पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को बांग्लादेश को सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सोमवार को फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाक को हराया।
मुक्केबाज निकहत, प्रीति पवार की दमदार शुरुआत
भारत की मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग में वियतनाम की थिताम एनगुएन पर 5-0 से जीत दर्ज कर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा की प्रीति पवार (54 किग्रा) क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयीं।