For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने गिनायीं उपलब्धियां

07:33 AM Sep 25, 2024 IST
महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने गिनायीं उपलब्धियां
Advertisement

शिमला, 24 सितंबर (हप्र)
स्वच्छता को लेकर महिला पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह की ‘दीदियों’ के कार्य और उत्साह अन्यों के लिए प्रेरणादायक हैं। ये महिलाएं कूड़े-कचरे को लेकर खाद बनाने, बावड़ियों, चश्मों और नालों की साफ-सफाई के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इनके उत्साह को देखकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल काफी प्रभावित हुए और उनकी जमकर प्रशंसा की। चर्चा के दौरान महिला प्रधानों व स्वयं सहायता समूह की ‘दीदियों’ ने उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों से राज्यपाल को अवगत करवाया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ये महिलाएं शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के तहत बणी, मकडोल, चियोग, देहना और श्तयाण पंचायतों से फागू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई थीं। कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जा रहा है, जिसका समापन 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह थीम दैनिक जीवन और संस्कृति के हिस्से को दर्शाती है।इस अवसर पर, राज्यपाल ने स्वच्छता शपथ भी दिलाई। बाद में, राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने देवदार का पौधा रोपित कर वन विभाग के सहयोग से आयोजित पौधरोपण अभियान का शुभारंभ भी किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement