मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ऑनलाइन बनेंगी लखपति : कृष्णपाल गुर्जर

07:49 AM Nov 05, 2024 IST
केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-12 स्थित हूडा कन्वेशन हॉल में फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित कार्यशाला में उपस्थित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 4 नवंबर (हप्र)
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, जो उनकी कमाई का हिस्सा बनेगा। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज फ्लिपकार्ट द्वारा आजीविका निर्माण फरीदाबाद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल सक्षम बनाने की पहल के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज मुझे एक ऐसी कार्यशाला में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा हमारे संगठन से जुड़ी महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि सेल्फ हेल्प ग्रुप को अब 20 लाख तक का लोन मिलेगा इसके पीछे सोच यही है कि देश की महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है और उसके लिए लक्ष्य भेद तय किया है कि आने वाले 5 सालों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्पादों को कैसे देश के कोने-कोने में पहुंचाना है उसके लिए ई.कॉमर्स का होना जरूरी है। कोई भी वस्तु बनाना तो आसान है लेकिन उसको बाजार में बेचना बहुत कठिन है। आज आप जो उत्पाद बनाएंगे उसकी दुनिया के बाजार में बेचने के लिए आपकी मदद फ्लिपकार्ट करेगा।
इस अवसर पर फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ई.कॉमर्स प्लेट फॉर्म फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए गए प्रोडक्ट की मार्केटिंग की जिम्मेदारी होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीईओ जिला परिषद् सतबीर मान ने कहा कि भारत सरकार की यह एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की आजीविका को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह से गांव नरियाला से गीता देवी, गांव फतेहपुर बिल्लौच से प्रीति, तिगांव से राम सखी, गांव जाजरू से रेनू, जुन्हेड़ा गांव से भावना और तिगांव से पूनम शर्मा सभी महिलाओं ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से पहले उनके जीवन में कितनी कठिनाइयां थी और आज खुद का रोजगार चला रही है।

Advertisement

Advertisement