For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

उन्नत समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी : नागर

09:16 AM Apr 06, 2024 IST
उन्नत समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी   नागर
फरीदाबाद के गांव बदरौला में शुक्रवार को पूर्व विधायक ललित नागर डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ करते हुए। साथ हैं चेयरपर्सन पूनम सिनसिनवार व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हप्र)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरौला में शुक्रवार को स्त्री शक्ति पहल समिति की ओर से सावित्री कमल नयन बजाज डेवलपमेंट सेंटर का पूर्व विधायक ललित नागर ने उद्घाटन किया। इस दौरान समिति की संचालक एवं चेयरमैन पूनम सिनसिनवार व अन्य महिलाओं ने ललित नागर का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि उन्नत समाज के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना जरूरी है, क्योंकि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं बल्कि उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट सेंटर ऐसे माध्यम होते हैं, जहां महिलाएं अपने करियर को नया मुकाम दे सकती हैं और परिवार संभालने के साथ-साथ स्वरोजगार भी चला सकती हैं। उन्होंने उपरोक्त संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सेंटर के खुलने से गांव की जो बहन-बेटियां किन्हीं कारणों से पढ़ाई से वंचित रह गई थीं, अब उन्हें सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स, कंप्यूटर कोर्स आदि की शिक्षा उपलब्ध हो पाएगी। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संचालक पूनम सिनसिनवार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा संचालित डेवलपमेंट सेंटर पिछले 23 साल से हरियाणा के विभिन्न जिलों के 20 गांवों में सेंटर खोलकर हजारों महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार देने का काम कर रहा है। उनके इन सेंटरों में प्रमुख रूप से सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर आदि प्रशिक्षण नि:शुल्क कराए जाते हैं, वहीं शिक्षा से वंचित बच्चों को बालवाड़ी अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के साथ जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर करतार सिंह नागर, सूबेदार धीरज अधाना, पारूल चौधरी, मंजू रामकिशन, कालीचरण, राजवीर ठेकेदार, अशोक कुमार, जयप्रकाश, धर्मेन्द्र, मनोज, सुरेंद्र, सुभाष, भागवत, अशोक, ईश्वर सिंह, उदयवीर सहित सैकड़ों महिलाएं एवं बच्चे मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×