मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं ने बिजली दफ्तर पर काटा बवाल

07:15 AM May 29, 2025 IST

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद की पीर बाबा कॉलोनी, टीटू कॉलोनी और 22 किला कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से बिजली कटौती हो रही। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने खेड़ी रोड ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली विभाग के सब डिवीजन ऑफिस पर जमकर हंगामा किया। बिजली विभाग अधिकारियों के आश्वासन के बाद सभी अपने घरों को वापस लौट गईं।
बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार वह बिजली की समस्या के जूझ रही हैं। उनके घरों में सही ढंग से बिजली नहीं आ रही है। महिलाओं ने बताया कि बिजली आती और कुछ ही समय में चली जाती है। वह इसकी शिकायत लाइनमैन से कॉल करके लगातार करती आ रही हैं लेकिन कोई उनकी समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के सही नहीं आने के कारण उनको पीने के पानी को लेकर भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वह पूरा बिल भरते हैं लेकिन उनको समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कॉलोनी में जो ट्रांसफॉर्मर रखा है, उस पर बिजली का लोड ज्यादा हो जाता है। जिस कारण फॉल्ट हो जाता है। लाइन पर जरूरत से ज्यादा लोड पड़ रहा है। एसडीओ से लोड बढ़ाने को लेकर परमिशन मिल चुकी है। जल्दी ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर परेशानी को दूर कर दिया जायेगा।

Advertisement

Advertisement