भिवानी की महिला पार्षदों ने किया हिमाचल राजभवन का दौरा
भिवानी, 10 दिसंबर (हप्र)
भिवानी से परिवार सहित पहुंची भिवानी नगर परिषद की महिला पार्षदों ने हिमालय की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश के राजभवन का दौरा किया। उन्होंने वहां यज्ञशाला भी देखी जहां तत्कालीन राज्यपाल आचार्य देवव्रत रोजाना हवन करते थे।
यह पहला राजभवन है, जहां इस तरह की यज्ञशाला बनायी गयी है। इनके अलावा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने वहां पर गाय के रखने की जगह तथा किचन गार्ड में गायों के गोबर की खाद से तैयार सब्जियां का प्लांट भी देखा। दौरान नप चेयरपर्सन प्रीति भवानी को जन्मदिन की भी राजभवन के अधिकारियों ने बधाई दी और अन्य पार्षदों का मुंह मीठा करवाया। शांति सेना अध्यक्ष सम्पूर्ण सिंह, नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह के अलावा अनेक पार्षद व गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे। पार्षदों ने राजभवन के अधिकारियों ने ने पार्षदों को शिमला समझौता वाले स्थल भी दिखाया। साथ ही राजभवन की इतिहास से जुड़ी जानकारी साझा की। उल्लेखनीय है कि शिमला में दो जुलाई, 1972 को भारत व पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था। उसी वक्त बंगलादेश को अलग से देश का दर्जा मिल पाया था। यहीं पर पाकिस्तान व भारत के नेताओं के बीच कई समझौतों पर मोहर लगी थी।