चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर महिला सिपाही
मोहाली, 6 जून (हप्र)
चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने बृहस्पतिवार को दिल्ली जा रही भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत को कथित रूप से थप्पड़ जड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कोे निलंबित कर दिया गया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गये। कंगना ने कहा कि वह गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराएंगी। कंगना ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
कंगना ने कहा कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ जड़ा और गाली-गलौज की। कंगना ने ‘पंजाब में आतंक और हिंसा में हैरान करने वाली वृद्धि’ शीर्षक से एक वीडियो बयान पोस्ट किया। इसमें कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं, लेकिन पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को लेकर चिंतित भी हैं। कंगना ने दिल्ली पहुंचने के बाद बयान जारी कर कहा कि महिला सिपाही उनकी ओर आई। उसने मुझे थप्पड़ जड़ा और गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उस सिपाही ने कहा कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करती है।’
सिपाही बाेलीं... इसने कहा था 100-100 रुपये में महिलाएं किसान आंदोलन में बैठ रही हैं, वहां मेरी मां भी थी
आईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर लाेधी की रहने वाली हैं। वह दो साल से चंडीगढ़ में ड्यूटी कर रही हैं। वह चेन्नई में भी ड्यूटी कर चुकी हैं। 15 साल से वह सीआईएसएफ में हैं। इस घटना को लेकर एक वीडियो आया है, जिसमें कुलविंदर कौर को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘इसने कहा था कि 100-100 रुपये की खातिर महिलाएं किसान आंदोलन में बैठ रही हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थीं।’