मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाएं घर के काम तो किसान खेती छोड़कर पहुंच रहे डीएपी खाद लेने

10:16 AM Nov 16, 2024 IST
बाढड़ा में शुक्रवार को डीएपी खाद के लिए लाइनों में लगी महिलाएं। -हप्र

चरखी दादरी, 15 नवंबर (हप्र)
रबी सीजन के दौरान फसलों की बिजाई के लिए दादरी जिले में किसानों के बीच डीएपी के लिए मारामारी जारी है। बाढड़ा कस्बे में डीएपी खाद पहुंचने पर जहां अलसुबह से महिलाएं घर के काम छोड़कर तो वहीं किसान अपनी खेती का कार्य छोड़कर खाद के लिए लाइनों में लग रहे हैं। बावजूद इसके किसानों को एक-एक बैग की खाद मिल पाई।
हालांकि किसानों की भारी भीड़ नेशनल हाईवे पर लंबी लाइनों में लगी तो पुलिस पहरे में खाद का वितरण किया गया। खाद नहीं मिलने पर किसानों में रोष भी देखने को मिला। बता दें कि शुक्रवार को बाढ़ड़ा कस्बे में डीएपी खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान खाद बिक्री केद्र पर पहुंचे। डीएपी की किल्लत का सामना कर रहे किसानों की अधिक भीड़ उमड़ने के कारण उसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में टोकन जारी कर डीएपी वितरण का कार्य शुरू किया गया। पुलिस आने के बावजूद अधिक भीड़ होने के कारण खाद बिक्री केंद्र के मैन गेट को बंद करना पड़ा। जिसके बाद किसानों ने पैक्स के सामने ही नेशनल हाईवे 334 बी पर लंबी लाइन लगाई है।
खाद लेने पहुंचे किसान विजय, सत्यपाल, सुखबीर सिंह ने कहा कि डीएपी उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें अलसुबह से लाइनों में लगना पड़ रहा है। वितरण व्यवस्था सहीं नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाए।
वहीं बाढ़ड़ा पैक्स प्रबंधक जयबीर मलिक ने कहा कि 380 बैग डीएपी के आए हैं। किसानों की भीड़ को देखते हुए उन्हें टोकन जारी कर प्रति व्यक्ति एक बैग वितरित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement