मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं ने रचाई श्री श्याम नाम की मेहंदी

08:29 AM May 27, 2025 IST

पंकज नागपाल/निस
हांसी, 26 मई
53वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को श्री श्याम मंदिर हांसी के परिसर में हजारों श्रद्धालु महिलाओं ने श्याम बाबा के नाम की मेहंदी लगवाई। श्याम नाम की मेहंदी कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता जैन पत्नी कुलदीप जैन ने की। सुनीता जैन ने अपने परिवार के साथ प्रोग्राम में हिस्सा लिया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह है और सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने श्याम बाबा के नाम की मेहंदी लगवा कर बाबा का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट व श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा शहर को रंग-बिरंगी लाइटों व तोरण द्वार को भी लाइटों से सजाया गया है। प्रधान मित्तल ने बताया कि 25 मई को अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करने के साथ ही 53वें श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ हो गया था. जगदीश मित्तल ने बताया कि कल मगलवार को सुबह भव्य कलश यात्रा व 28 मई को निशान यात्रा निकाली जाएगी। 29 मई को शहर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी। यात्रा में इस्कान बहादुरगढ़, रोहतक और हिसार के भक्त हरिराम नगर संकीर्तन करेंगे। 30 मई को श्री श्याम रथ सवारी निकलेगी। रथ सवारी के दौरान मंदिर प्रांगण से तोरणद्वार तक भव्य इलेक्ट्रिक आतिशबाजी की जाएगी और 31 मई को पीसीएसडी स्कूल के प्रांगण में विशाल श्री श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, कोलकाता से सौरभ शर्मा, जयपुर से आयुष सोमानी व फतेहाबाद से परविंदर पलक बाबा का गुणगान करेंगे। वहीं 1 जून को आयोजित एक शाम सावरें के नाम में साध्वी पूर्णिमा श्याम भक्तों को अपने गीतों से सराबोर करेंगी। आज मंदिर में विनय जैन, भागवत स्वरूप सिंगल, महेन्द्र गर्ग, गौरव जैन, मोहित मित्तल, सुनील मित्तल, अनिल गोयल, राघव गोयल (प्रवक्ता) सहित काफी संख्या में श्याम भगत उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement