कब्र खोदकर निकाला महिला का शव, हत्या की आशंका
पानीपत, 4 दिसंबर (हप्र)
पानीपत के गांव पलडी में 2 दिसंबर को दफनाई गई एक महिला के शव को बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अस्तित्व पाराशर की मौजूदगी में कब्र खोदकर निकाला गया। महिला का शव सोमवार को अधजली हालत में मिला था और परिजनों ने इसे हादसा मानकर उसी दिन गांव पलड़ी में दफना दिया था। महिला सलामती शेख गांव पलड़ी में अकेली रहती थी और वह बीड़ी पीती थी। इससे परिजनों ने मान लिया था कि बीड़ी पीते हुए रात को आग लग गई होगी और हार्ट अटैक आदि से उसकी मौत हो गई होगी। मंगलवार को महिला की बेटी ने मां का मोबाइल, पैसे व आभूषण उसके कमरे में तलाश किये तो वे नहीं मिले। उसके आधार पर ही महिला की बेटी बिनोद ने हत्या की आशंका जताई है। महिला की बेटी बिनोद की शिकायत के आधार पर इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
नायब तहसीलदार अस्तित्व पाराशर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसराना थाना पुलिस ने बुधवार को महिला के दफनाये गये शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया।