मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनीट्रैप में फंसाकर 22 लाख और जमीन हड़पनेे वाली महिला 6 माह बाद काबू

10:00 AM Oct 04, 2023 IST

हथीन, 3 अक्तूबर (निस)
नांगल जाट गांव के 70 वर्षीय व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर 22 लाख 50 हजार रुपये और 9 कनाल 13 मरला जमीन हड़पने की आरोपी महिला को पुलिस ने 6 महीने बाद काबू कर लिया है। आरोपी महिला को सहराला गांव से गिरफ्तार किया गया है। एसपी डा. अंशु सिंगला की सख्त हिदायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को रिमांड पर लिया है। डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि गांव नांगल जाट निवासी जगवती और उसकी बेटी उषा ने बाहरी लोगों की मदद से गांव के ही 70 वर्षीय व्यक्ति ब्रजलाल को नशीली दवाएं खिलाकर उसके साथ अश्लील फोटो खिंचवाए। फोटो को दिखाकर मां-बेटी ने बुजुर्ग को यौन शोषण के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। डर की वजह बुजुर्ग ब्रजलाल से दोनों महिलाओं ने 22 लाख 50 हजार रुपये और 9 कनाल 13 मरला जमीन हड़प ली। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग से आरोपी महिलाओं ने वीडियो वायरल करने के नाम पर 30 लाख मांगे और न देने पर जेल भिजवाने की बात कही। बीती 18 मई को मां-बेटी ने चंद्रा, महेश, तरुण, चेतराम व योगेश के साथ मिलकर 5 बीघा जमीन अपने नाम कर ली और इसे अपने ही एक आदमी को बेच दिया। बाद में 22 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिये।

Advertisement

Advertisement