मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला कर रही थी नशा तस्करी, CIA स्टाफ नरवाना की टीम ने बरामद किया 48 किलो गांजा

03:05 PM Jun 12, 2025 IST
महिला नशा तस्कर के घर से बरामद 48 किलो 350 ग्राम गांजा। निस

नरवाना, 12 जून (नरेन्द्र जेठी)

Advertisement

सीआईए स्टाफ नरवाना ने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव धमतान साहिब में महिला तस्कर सुनीता पत्नी स्वर्गीय कुलवंत के घर से 48 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद करने में बडी सफलता हासिल की है।

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में धमतान साहिब गांव के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली कि धमतान साहिब की एक महिला नशा तस्कर सुनीता ने अपने घर के अंदर नीम के पेड़ के नीचे प्लास्टिक के 3 ड्रमों मैं भारी मात्रा में गांजा की खेप छिपाए हुए है ।

Advertisement

सीआईए टीम ने तुरंत घर पर जाकर रेड किया तो घर में कोई मेंबर नहीं मिला । आरोपिया सुनीता पहले ही एक एनडीपीएस सप्लायर के केस में फरार चल रही है । सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया । मौका पर गांव का चौकीदार बुलाया गया व राजपत्रित अधिकारी शालिनी लाठर तहसीलदार जुलाना की हाजरी मे आरोपिया सुनीता के घर की तलाशी ली व नीम के नीचे कच्ची मिट्टी को खोदा गया तो मिटी में दबाये हुए प्लास्टिक के 3 ड्रमों में से कुल 48 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिस पर आरोपी सुनीता के खिलाफ थाना गढी में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है ।

सुनीता के अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार पहले भी 7 मुकदमें दर्ज हैं जिनमे एनडीपीएस एकट के तहत एक मुकदमा थाना शहर टोहाना में व 5 मुकदमें नरवाना के थाना गढ़ी में व एक थाना शहर नरवाना में भी दर्ज है।

Advertisement
Tags :
Narwana News