मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश से कीमती सामान भेजने का झांसा देकर महिला ट्रेनर से ठगे 3.50 लाख

05:14 AM Apr 01, 2025 IST

सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
शहर से सटे गांव बैंयापुर की महिला फिटनेस ट्रेनर को विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 3.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला का आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर वजन कम करने की वीडियो डालती हैं। वहीं से मोबाइल नंबर लेकर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया। खुद को मुंबई एयरपोर्ट कर्मी बता कस्टम व आयकर के नाम पर रुपये लिए गये।
गांव बैंयापुर निवासी किरण ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह वजन कम करने व फिटनेस से संबंधित पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती हैं। 4 मार्च को उनकी आईडी पर एक मैसेज आया था। उसमें एक युवक ने शादी के विज्ञापन और फिटनेस क्लास के बारे में जानकारी मांगी थी। उसने उनका मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद अर्जुन वर्मा नाम के युवक ने व्हाट्सएप पर 3-4 बार बातचीत की। तीन दिन बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहे हैं। उसने उन्हें कहा कि उनके नाम पार्सल आया है जिसमें कीमती सामान है।
आरोपियों ने पहले कस्टम चार्ज के नाम पर 25 हजार रुपये मंगवाए। उन्होंने यह राशि ट्रांसफर कर दी। फिर दोबारा कॉल कर कहा कि स्कैनिंग में उसके पार्सल में कीमती सामान निकला है। इसके बाद उनसे आयकर के नाम पर 65 हजार रुपये मंगवा लिये। उन्होंने अटल सेवा केंद्र से यह रुपये भेजे। किरण ने बताया कि झांसा देकर कई बार में कुल मिलाकर उससे 3.50 लाख रूपये मंगवा लिये। उसे पार्सल नहीं मिला तो उन्होंने कॉल की, जिस पर दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement