सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
08:07 AM Jul 06, 2023 IST
रोहतक, 5 जुलाई (निस)
गांव मायना फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव अटायल निवासी रामदास अपनी पत्नी सुमित्रा और बेटे विजय के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से गांव मायना गए थे। जब वे फ्लाईओवर के पास पहुंचे तभी एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक घायलों को पीजीआई में छोड़कर फरार हो गया। इलाज के दौरान सुमित्रा की मौत हो गई।
शिवाजी कालोनी थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रामदास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Advertisement