नकदी व जेवरात लेकर महिला लापता, केस दर्ज
07:14 AM Jul 14, 2023 IST
रोहतक, 13 जुलाई (निस)
महम थाना के अंतर्गत गांव फरमाना खास से एक महिला सोने के जेवरात व नकदी लेकर संदिगध परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अनहोनी की आंशका के चलते इस सबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार गांव फरमाना खास निवासी युवक ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थंी और उसके पास दो वर्ष का लडक़ा भी है। युवक ने बताया कि वह गाडियों पर ड्राइवरी का काम करता है और शाम को जब घर वापिस आया तो उसकी पत्नी व बेटा घर पर नहीं मिले। युवक ने कई जगह दोनों की तलाश की, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद युवक महम थाना पहुंचा और आपबीती बताई। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी चार तोले सोना व 25 हजार रूपये नकद साथ ले गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement