मिट्टी लोडर से टक्कर मारकर महिला की हत्या
पानीपत, 22 जनवरी (हप्र)
गांव पत्थरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर पर लगे मिट्टी लोडर से टक्कर मारकर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दूसरे गुट के 6 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गांव पत्थरगढ़ में जावेद व उसके बड़े भाई सावेज ने आरोप लगाया पुरानी रंजिश के चलते दूसरे गुट के लोग हमें जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। शिकायत पर भी पुलिस ने कोई काईवाई नहीं की। आरोप है कि रंजिश के चलते बुधवार सुबह इरफान ने अपने ट्रैक्टर के पीछे मिट्टी उठाने वाले लोडर से एक दुकान के पास खड़े जावेद को जान से मारने की कोशिश की, लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि ट्रैक्टर के पीछे लगा लोडर जावेद के साथ बाइक के साथ खड़े दूसरे युवक को लग गया और वह घायल हो गया।
आरोप है कि ट्रैक्टर चालक इरफान ट्रैक्टर को बैक करके जावेद के घर की तरफ ले गया। जावेद की मां नहिमा (50) घर से बाहर गली में आई तो ट्रैक्टर के पीछे लगा मिट्टी लोडर उसकी गर्दन में जा लगा और वह बेहोश होकर वहां पर गिर गई। नहिमा को गंभीर हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल में ले जाया गया और डाक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां पर नहिमा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस ने नहिमा के बेटे जावेद की शिकायत पर गांव पत्थरगढ के ट्रैक्टर चालक इरफान, फुरकान, माजिद, फाजिल, मुमताज व अमजद मजीदी समेत 6 पर हत्या, हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।