मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करवा चौथ की खरीदारी करने जा रही महिला की हादसे में मौत, पति घायल

10:22 AM Nov 01, 2023 IST

गोहाना, (सोनीपत), 31 अक्तूबर (हप्र)
करवा चौथ की तैयारी के लिए खरीदारी करने आए दंपति हादसे का शिकार हो गये। इसमें महिला की मौत हो गई और पति घायल हो गया। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनीपत रोड, गोहाना निवासी रोहताश और उनकी पत्नी बीरमति मंगलवार शाम करीब चार बजे करवा चौथ की खरीदारी के लिए बाइक पर बाजार आए थे। जब वे अंबेडकर चौक के पास पहुंचे तो सड़क पर खड़ी कार के अंदर बैठे व्यक्ति ने अचानक खिड़की खोल दी। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बीरमति बाइक से सड़क की तरफ गिर गई, जबकि पति कार की तरफ गिर गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्राला ने बीरमति के सिर को कुचल दिया। कार का चालक भी वाहन को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस के प्रभारी जोगिंद्र सिंह और शहर थाना गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को मंगवाकर बीरमति को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। रोहताश हादसे में घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि महिला के पति के बयान पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement