मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्तेदार बनकर महिला से ठगी नकदी, केस दर्ज

07:54 AM Dec 07, 2023 IST

रोहतक, 6 दिसंबर (निस)
रिश्तेदार बनकर एक महिला से नकदी ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रामनगर निवासी महिला रितु ने बताया कि उसकी सास के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और दूर के रिश्तेदार का दोस्त बताया। युवक ने बताया कि उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है और वह महिला के पास पैसे भेज रहा है। इसी दौरान महिला के मोबाइल पर 30 हजार रूपये का मैसेज आया। युवक ने महिला को फोन कर कहा कि गलती से तीन हजार की बजाए तीस हजार रूपये भेजे गए हैं। महिला 27 हजार रूपये उसके वापस भेज दे। महिला ने 10 हजार रूपये भेज कर युवक को जब दोबारा से 5 हजार और भेजने चाहे तो उसका खाता खाली मिला, जिसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का पता चला। महिला ने बताया कि युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 47 हजार रूपये निकाल लिए है। पुलिस ने इस संबंध में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement