ट्रैक्टर की टक्कर में महिला की मौत, पति घायल
पानीपत (हप्र)
पानीपत में सनौली रोड पर गांव छाजपुर के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को उनका भतीजा तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इमरान निवासी डंडू खेड़ा, शामली, यूपी की शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में इमरान ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को अपनी रिश्तेदारी में बापौली गया हुआ था। वहां से शाम को करीब 6 बजे उसका फूफा यामीन व बुआ रोशनी अपनी बाइक पर और वह अपनी अलग बाइक पर सवार होकर गांवा बडौली जा रहे थे। वे जब गांव छाजपुर के पास पहुंचे तो सनौली की तरफ से आये एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने फूफा व बुआ वाली बाइक को टक्कर मार दी। वह राहगीरों की मदद से घायल बुआ व फूफा को लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचा, लेकिन बुआ रोशनी की हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में इलाज के दौरान शुक्रवार को बुआ रोशनी की मौत हो गई।