मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत, मामला दर्ज

10:20 AM Apr 19, 2025 IST

अबोहर, 18 अप्रैल (निस)
दो दिन पूर्व गांव बहाववला में एक तेज गति ट्रैक्टर ट्राली ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इधर मृतका के पति के बयानों पर थाना बहाववाला पुलिस ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे काबू कर लिया जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को दिए बयान में जीत सिंह पुत्र कशमीर सिंह निवासी बहाववाला ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम को उसकी पत्नी कर्मजीत कौर घर से बैलगाड़ी लेकर खेत में चारा लेने जा रही थी कि दशमेश फिलिंग स्टेशन के पास पीछे से एक ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने बैलगाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गुरविंदर सिंह उर्फ दीपा पुत्र दलीप सिंह को काबू कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 106, 281, 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

Advertisement

Advertisement