इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
करनाल, 3 अक्तूबर (हप्र)
गांव मैनमती के पास बाइक की टक्कर लगने से घायल महिला की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर हंगामा किया और जाम लगाने का प्रयास किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
सिविल लाईन थाना प्रभारी विष्णु ने बताया कि मृतक के परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा कर शांत किया, जिसके बाद वह शव उठाने के लिए राजी हुए।
जानकारी के अनुसार बड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय रितू व उसका पति सोमवार रात को करनाल से अपने गांव जा रहे थे। गांव मैनमती के पास पहुंचने पर उनकी बाइक को एक अन्य बाईक ने टक्कर दे मारी। टक्कर लगते ही महिला उछल कर सड़क पर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद महिला को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे पी.जी.आई रैफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जब वह रितू को पी.जी.आई ले जाने के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के आपातकाल विभाग के बाहर आए, तो वहां एक दलाल घूम रहा था, जो कहने लगा कि इसे पी.जी.आई. ले जाने की जरूरत नहीं है, यही एक निजी अस्पताल में इसका इलाज हो जाएगा। इसके बाद वह महिला को निजी अस्पताल में ले गए। जहां सुबह डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन भड़क गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया।