आसमानी बिजली गिरने से महिला की मौत
08:22 AM Apr 12, 2025 IST
टोहाना (निस)
Advertisement
उपमंडल के गांव नांगला में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची भी घायल हो गई, जिसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक महिला की पहचान राधा (40) पत्नी सुभाष गांव नांगला के रूप में हुई है। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी राधा खेत में बेटी के साथ चने चुगने गई हुई थी तो शाम को जब बारिश शुरू हुई तो दोनों घर लौट रही थीं। बारिश तेज होने के कारण वह एक पेड़ के नीचे रुक गई। इसी दौरान आसमानी बिजली गिरी जिससे उसकी की पत्नी मौत हो गई और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
Advertisement
Advertisement