तेज रफ्तार बस की टक्कर से महिला की मौत
पंचकूला, 5 जून (हप्र)
बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार एक निजी ट्रांसपोर्ट की बस ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता (36), निवासी मनीमाजरा दर्शनी बाग रूप में हुई है। ममता पेशेंट केयर का कार्य करती थी और पिछले छह वर्षों से पंचकूला में कार्यरत थी।
घटना उस समय हुई जब ममता रोजाना की तरह मनीमाजरा से पंचकूला काम पर आ रही थी। जैसे ही वह सेक्टर-5 स्थित शालीमार रोड के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक निजी ट्रांसपोर्ट की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि ममता उछलकर सड़क पर गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल ममता को पंचकूला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ममता की बहन रजनी ने बताया कि ममता की एक 13 वर्षीय बेटी भी है और उसका पति कई वर्ष पहले ही दुनिया से चल बसा था। ममता अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहकर मेहनत से अपना घर चला रही थी। अब इस हादसे के बाद बच्ची पूरी तरह अनाथ हो गई है। परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ममता की 13 वर्षीय बेटी को न्याय मिले और उसे भविष्य के लिए सहायता प्रदान की जाए।
सेक्टर-5 पुलिस थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।