मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव

08:08 AM Mar 02, 2025 IST

रोहतक, 1 मार्च (निस)
कांग्रेस की एक महिला नेता हिमानी नरवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। बदमाश शव को सूटकेस में डालकर उसे सांपला स्थित बस स्टैंड के समीप सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही है। वह लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में सक्रिय रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
शनिवार दोपहर को राहगीरों ने सांपला बाईपास पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक सूटकेट पड़ा देखा। राहगीरों द्वारा सूचना पाकर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोलकर देखा तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। सूटकेस में एक युवती का शव था, जिसके मुंह से खून निकल रहा था। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि युवती एनएसयूआई की नेता रही है और जोकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विशेष रूप से शामिल रही थी। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा का कहना है युवती कांग्रेस कार्यकर्ता रही है और लोकसभा और विधानसभा में सक्रिय रही थी। उन्होंने मांग की कि हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा। जांच के लिए तीन टीमें गठित की गयी हैं।

Advertisement

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक के हिमानी नरवाल हत्याकांड की खबर सुनकर वे स्तब्ध हैं। एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अगर कोई भी ऐसी वारदात होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को उदाहरण तय करने वाली कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी प्रवृत्ति से ग्रस्त व्यक्ति ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचे। हुड्डा ने कहा कि इस दुखदायी वारदात से एक बार फिर उजागर हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं है। अपराधी बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अजाम दे रहे हैं। केंद्र सरकार के सामाजिक प्रगति सूचकांक से लेकर एनसीआरबी के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन चुका है। खासतौर पर महिलाओं को सुरक्षा देने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

Advertisement

Advertisement