गांजा सहित महिला गिरफ्तार
टोहाना (निस)
सीआईए पुलिस टीम ने एक महिला बिरमा उर्फ लंका पत्नी राजेन्द्र निवासी इंदिरा कॉलोनी, टोहाना को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त दौरान जब रेलवे रोड पर नहर पुल के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि उपरोक्त महिला नशा तस्करी का काम करती है और वह अपने मकान में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो घर के अंदर एक महिला प्लास्टिक कट्टे के पास खड़ी थी। उक्त महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गई और प्लास्टिक कट्टा उठाकर घर के अंदर जाने की कोशिश करने लगी। महिला पुलिस कर्मचारी ने जब बीडीपीओ जाखल किन्नी गुप्ता व वार्ड पार्षद राकेश कुमार की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद हुआ।