मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्मैक उपलब्ध करवाने के मामले में महिला गिरफ्तार

07:18 AM Dec 19, 2024 IST

रेवाड़ी, 18 दिसंबर (हप्र)
चौकी गोकल गेट पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक उपलब्ध कराने के मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान जिला अलवर के गांव घटाल की जोगेन्द्रो बाई के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की गत 15 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी की पुनीत गुप्ता नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है जो वह अभी सर्कुलर रोड हरिओम अग्रसेन अस्पताल नई बस्ती वाली गली के पास स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है। जिस सूचना को सच मानकर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया गया। उसके कब्जे से 11.81 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी पुनित गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी पुनीत गुप्ताने बताया कि उसे यह अवैध मादक पदार्थ जोगेन्द्रो बाई उपलब्ध कराती थी। जो इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी जोगेन्द्रो बाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Advertisement