युवक को हनीट्रैप में फंसा ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार
07:26 AM Feb 01, 2025 IST
भिवानी (हप्र)
Advertisement
पुलिस ने युवक को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला को अदालत में पेश किया जहां से अदालती ने उसे जेल भेज दिया। जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा सितंबर 2024 में किसी काम से भिवानी कोर्ट आया था। इस दौरान बेटे की मुलाकात एक महिला से हुई। महिला ने बेटे को भिवानी बुलाकर होटल में कमरा लेकर मुलाकात भी की। इसके बाद बेटे पर केस दर्ज करवा 10 लाख मांगे। 9 लाख लेते हुए डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला को पुलिस ने पकड़ लिया था।
Advertisement
Advertisement