For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला को डिजिटल अरेस्ट कर  4.49 लाख ठगी में एक और काबू

06:42 AM Jan 10, 2025 IST
महिला को डिजिटल अरेस्ट कर  4 49 लाख ठगी में एक और काबू
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने रेवाड़ी के मोहल्ला सरस्वती विहार की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 4.49 लाख रुपये ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के मोहाली के सेक्टर-80 साहिबजादा अजित सिंह नगर के संदीप कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के पुरानी अनाज मंडी निवासी अजीत व राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव शिवसिंहपुरा निवासी रोहित, कृष्ण कुमार व अजयपाल उर्फ बब्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि महिला द्वारा ट्रांसफर किए गए 3.5 लाख रुपये अजीत के खाते में गए थे। अजीत ने रोहित के कहने पर अपना खाता कृष्ण कुमार व अजय पाल उर्फ बब्लू के माध्यम से कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता लगा था कि साइबर ठगी में अजीत के अलावा पंजाब के मोहाली के सेक्टर-80 साहिबजादा अजित सिंह नगर निवासी संदीप कुमार का भी बैंक खाता प्रयोग किया गया था। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मामले में संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement