मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनी ट्रैप के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

08:10 AM Jun 09, 2024 IST

बल्लभगढ़, 8 जून (निस)
अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने हनी ट्रैप के मामले में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद निवासी दिनेश ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लखानी शोरूम में बतौर सहायक के पद पर 10 सालों से कार्यरत हैं। साल 2019 के जनवरी माह में दिल्ली निवासी एक महिला के फोन आने लगे। महिला ने शिकायतकर्ता से मिलने की इच्छा जताई और वह एस्कोर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन फरीदाबाद आ गई। महिला शिकायतकर्ता को होटल में ले गई,जहां उसने संबंध बनाने के लिये दबाव डाला। इनकार करने पर महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। उसके बाद से वह ब्लैकमेल कर करीब 5-6 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। हाल ही में आरोपी महिला ने 3.5 लाख की मांग की थी।

Advertisement

Advertisement