For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सरपंचों से चार्ज लिए वापस, गांवों में विकास कार्य ठप

01:24 PM Aug 31, 2021 IST
सरपंचों से चार्ज लिए वापस  गांवों में विकास कार्य ठप
Advertisement

रादौर, 30 अगस्त (निस)

रादौर ब्लाक से जुड़े निवर्तमान सरपंचों की एक बैठक सोमवार को कांबोज धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में निवर्तमान सरपंचों ने कहा कि ग्राम पंचायत का चार्ज लिए जाने के बाद गांवों में विकास कार्य ठप हो गए हैं और स्ट्रीट लाइट, गालियों, नालियों की साफ-सफाई व अन्य छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

पंचायती राज विभाग के निदेशक पत्र जारी करें ताकि निर्वतमान सरपंच अपने अपने गांव-गांव में ये छोटे-छोटे कार्य का करवा सकें। निवर्तमान सरपंच जरनैल छारी, गुलजार सिंह भागूमाजरा, कर्म सिंह नाचरौन, संजू धौलरा, शिव कुमार झींवरहेड़ी, रामकुमार अलीपुरा, भगवान दास, सुलतान सिंह, अश्विनी, जितेन्द्र सिंह, राकेश रपड़ी ने बताया कि 23 फरवरी, 2021 को उनसे ग्राम पंचायत का चार्ज ले लिया था, लेकिन छह मास से अधिक समय बीत गया है न तो सरकार द्वारा ग्राम पंचायतो के चुनाव करवाए गए हैं और न हीं गांव में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×