For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी स्कूलों से वापस लिये जायें टैब

07:11 AM Aug 01, 2023 IST
सरकारी स्कूलों से वापस लिये जायें टैब
कैथल ग्राम पंचायत रोहेड़ा द्वारा टैब वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 31 जुलाई
कैथल की दो पंचायतों ने प्रस्ताव पास कर व पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिए गए टैब वापस लेने की मांग की है। जिला कैथल की इन ग्राम पंचायतों में गांव गुहणा, पाई और रोहेड़ा की पंचायतें शामिल हैं। गांव गुहणा की पंचायत में टैब वापसी के लिए सर्वसम्मति से पास प्रस्ताव पास किया गया है। रोहेड़ा की सरपंच ने इसके लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें सरकार से तुरंत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए गए टैब वापस लेने की गुहार लगाई है। गांव पाई के अजय ने अभिभावकों की ओर से मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखते हुए टैब वापस लेने की मांग की है मुख्यमंत्री को अभिभावकों की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि सरकार अगर 15 अगस्त तक टैब वापस नहीं लेती तो इसके बाद ग्रामीण टैब इकट्ठे कर एमपी व एमएलए की गाड़ियों पर लाद देंगे।
क्या है ग्राम पंचायतों का नजरिया
रोहेड़ा की सरपंच कविता रानी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि स्कूली बच्चे टैब का दुरुपयोग कर रहे हैं। वह इनमें पढ़ाई की बजाए अश्लील वीडियो, वीडियो कॉल और गंदी तस्वीरें देखते हैं। इस कारण वे पढ़ाई करने से भटक रहे हैं। गांव गुहणा के सरपंच जोगिंद्र सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर ऑनलाइन पत्र लिखकर सरकार से टैब वापस लेने की मांग उठाई गई है। अधिकतर बच्चे टैब का दुरुपयोग कर रहे हैं। टैब के कारण परीक्षा परिणामों में 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। ग्राम पंचायत पाई की सरपंच राजबाला की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि टैब के कारण बच्चे बिगड़ रहे हैं और अभिभावक इसकी शिकायत बार-बार ग्राम पंचायत से करते हैं। इसलिए ग्राम पंचायत पाई के सरकारी स्कूल के बच्चों से टैब तुरंत वापस लिए जाएं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement