एसई से वापस लिए सारे काम
गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
भरी बैठक में मेयर मधु आजाद के साथ बदसुलूकी करने वाले सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (एसई) रमेश शर्मा के खिलाफ निगम पार्षदों ने मोर्चा खोल लिया। पार्षदों ने निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा से मुलाकात कर एसई को सस्पेंड कर तुरंत प्रभाव से ट्रांसफर करवाने की मांग की। बाद में निगम कमिश्नर ने रमेश शर्मा का चार्ज होल्ड कर उनका कार्य एसई विवेक गिल को सौंप दिया। भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में 15 से अधिक पार्षद निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने एक दिन पहले मेयर मधु आजाद के साथ भरी बैठक में अभद्र व्यवहार करने वाले एसई रमेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि जब नागरिकों के काम नहीं होते तो लोगों के उन्हें सवालों के जवाब उन्हें देने पड़ते हैं।
निकाय मंत्री विज से मिलेंगे पार्षद
Advertisement
मेयर मधु आजाद ने भी एसई रमेश शर्मा के रवैये को अपमानजनक बताते हुए ऐसा व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर नकेल कसने की वकालत की। पार्षदों ने मांग की कि रमेश शर्मा को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर यहां से तबादला करवाने की सिफारिश की जाए। जब तक उनका तबादला नहीं हो जाता तब तक चार्ज होल्ड किया जाए। निगम कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने एक आदेश जारी कर उनके सभी कार्य प्रभार होल्ड कर दिए। साथ ही संबंधित कार्य अागामी आदेशों तक एसई विवेक गिल को सौंप दिए। इस मामले को लेकर पार्षद बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज से भी मुलाकात करेंगे।