For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जनता के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में लहराएंगे जीत का परचम : सुल्तान जडौला

07:21 AM Aug 05, 2024 IST
जनता के आशीर्वाद से विधानसभा चुनाव में लहराएंगे जीत का परचम   सुल्तान जडौला
कैथल के पूंडरी में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंचासीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जडौला तथा अन्य। -हप्र

कैथल, 4 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला द्वारा रविवार को भाजपा सरकार से ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हलके के प्रत्येक गांव से रिकार्डतोड़ संख्या में 36 बिरादरियों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सम्मेलन एक विशाल रैली में बदल गया और लोगों में जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सुल्तान सिंह जडौला को खुला समर्थन देने का ऐलान किया। समूचा पंडाल कांग्रेस जिंदाबाद, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, सुल्तान जडौला आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है के नारों से गूंज उठा।
इस मौके पर सुल्तान सिंह जडौला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सहयोग व जनता के आशीर्वाद से हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जीत का परचम लहराएंगे और पूंडरी को एक बार फिर विकास व रोजगार की राह में नंबर एक क्षेत्र बनाया जाएगा। जडौला ने सम्मेलन में आए सभी कार्यकत्र्ताओं से चुनाव में सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि वे न तो जात-पात की राजनीति करते है और न ही करेंगे। सबको साथ लेकर चलेंगे और सबके कार्य होंगे। विकास व रोजगार की हर गांव में गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद, सहयोग, समर्थन ही उनकी असली ताकत है, जो उन्हें लगातार आगे बढ़ने व काम की प्रेरणा देती है।
सम्मेलन में मंच संचालन कांग्रेस नेता भूप सिंह सैनी ने किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन महाबीर पूंडरी, बबली पूर्व चेयरमैन, पंडित रामभज पूर्व सरपंच पिलनी, रघुबीर फौजी करोड़ा, चोलाराम पूर्व सरपंच खेड़ी रायवाली, पूर्व सरपंच गुरबाज पोबाला, कमलदीप हाबड़ी, रामपाल डूल्याणी, कुलविंद्र, पूर्व चेयरमैन विजयपाल कौल, राममेहर करोड़ा पूर्व जिला पार्षद, शमशेर पूर्व सरपंच भाणा, साहब सिंह बंदराना, सतपाल पूर्व सरपंच हाबड़ी, कर्म सिंह पूर्व सरपंच सांच, शीशन बरसाना, महिंद्र नंबरदार खेड़ी रायवाली, सुनहरा मोहना, कुलदीप पूर्व चेयरमैन, नरेंद्र राणा फरल, सतपाल पूर्व पार्षद पूंडरी सहित हजारों की संख्या में हर गांव से 36 बिरादरी के कार्यकर्ता
मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×