For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा के नेताओं के आशीर्वाद से हलका लाडवा से लडूंगा चुनाव : संदीप गर्ग

08:57 AM Jun 17, 2024 IST
भाजपा के नेताओं के आशीर्वाद से हलका लाडवा से लडूंगा चुनाव   संदीप गर्ग
बाबैन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग प्रमुख लोगों के साथ। -निस
Advertisement

बाबैन,16जून (निस)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा है कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से व हलका लाडवा की जनता के सहयोग व समर्थन से भाजपा की टिकट पर लाडवा हलके से चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतकर भाजपा व हलके की जनता की भावनाओं के अनुसार कार्य कर लोगों का भला करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हलका लाडवा में कोई धार्मिक संस्था हो, सामजिक संस्था हो, किसी बीमार व्यक्ति की सहायता हो, किसी गरीब की मदद करनी हो, गरीब व्यक्ति की लड़की की शादी करनी हो या किसी गरीब के लिए भोजन की व्यवस्था करनी हो, तो समाजसेवी संदीप गर्ग सबसे पहले और सबसे आगे की पंक्ति में खडे दिखाई देते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन में लोगों के समक्ष बोल रहे थे। संदीप गर्ग ने कहा है उनकी टीम के हलका लाडवा के गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों लिस्ट बना रही है ताकि उनका कुछ भला किया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×