मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी के विजन से भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र : राव इंद्रजीत सिंह

10:52 AM Mar 14, 2024 IST

फतेहाबाद, 13 मार्च (हप्र)
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना और कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा। भारत की तेजी से बढ़ रही आर्थिक विकास दर इस बात का प्रमाण है।
केंद्रीय राज्य मंत्री बुधवार को स्थानीय डीपीआरसी हॉल में पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा प्रसारण कार्यक्रम के तहत देश भर में ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया और प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल का लांच किया। यह राष्ट्रीय पोर्टल सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को नमस्ते आयुष्मान कार्ड और पीपीई किट वितरित की।

Advertisement

Advertisement