रेवाड़ी, 29 जनवरी (हप्र)वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए संस्कार निर्माण का कार्यक्रम ‘मधुर व्यवहार लायें जीवन में खुशियों की बहार’ का आयोजन गौरी दत्त स्कूल पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि विनम्रता वह आभूषण है जो मनुष्य को देवता बना देती है। विनम्र व्यक्ति जहां भी जाता है, सभी उसका सम्मान करते हैं। विनम्रता सभी धर्मों का मूल संदेश है। विनम्रता से मनुष्य तो क्या पशु, पक्षी, देवता भी वश में हो जाते हैं। कुएं में लटकी जाने वाली बाल्टी जब झुकती है तो पानी से भर जाती है। यदि वह सीधी रहे तो वह खाली रह जाएगी। आज हम देखते हैं कि थोड़ा सा क्रोध करने से या किसी से दुव्र्यवहार करने से मामूली सी बात बढ़ जाती है। विवाद बढ़ जाता है। आपसी मारपीट, झगड़ा व अदालत में मामला पहुंच जाता है लेकिन ऐसे अवसर पर झुकने वाला, विनम्र व्यवहार रखने वाला विवाद से बच जाता है। मधुर व्यवहार रखने वाला व्यक्ति दूसरों के दिलों पर राज करता है व सभी को अपना बना लेता है। शिक्षाविद प्रीति कपूर ने कहा कि परमात्मा ने प्रत्येक व्यक्ति को कोई ना कोई विशेषता प्रदान की है। अपने गुणों को पहचाने, परिश्रम करते हुए जीवन में आगे बढ़े।स्कूल की प्राचार्या रेनू वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करते हैं। अभी हाल ही में 57 बच्चों ने ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। संस्था की ओर से स्कूल को शहीद ए आजम भगत सिंह, भारत माता, सुभाष चंद्र बोस व राम दरबार के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में शिक्षिका वीना अरोड़ा, इंदू तनेजा, प्रवीण कुमारी, इंदू रूस्तगी, अंजलि, किरण देवी, इंदू बाला, राजेश चौहान व देवेंद्र कुमार ने सहयोग किया।