मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में ‘जादू-टोना’

07:44 AM Mar 02, 2025 IST
पटियाला: पंजाबी विश्वविद्यालय में बनाई गई विशेष आकृति, केंद्र में रखा गया नींबू। -निस

संगरूर (निस)

Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के गर्ल्स हॉस्टल में जादू-टोना का मामला सामने आया है। बीती रात हॉस्टल परिसर में एक नींबू और उस पर कुछ लिखा हुआ पाया गया। सुबह जब छात्राओं ने यह देखा, तो वे घबराकर इसे वार्डन को सूचित किया। हॉस्टल वार्डन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जादू-टोना करने वाले को चेतावनी दी और ऐसा न करने की हिदायत दी। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सफेद पैंट से दीवार पर कुछ लिखा हुआ था और उसके पास नींबू रखा हुआ था, जिससे छात्राओं में भय का माहौल बन गया। वार्डन ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि हॉस्टल में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि ऐसा दोबारा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement