भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं : महेंद्र कादियान
07:03 AM Aug 02, 2024 IST
पानीपत ग्रामीण हलके के गांव बबैल के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग की पूजा करते कांग्रेस नेता महेंद्र कादियान। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 1 अगस्त(हप्र)
शिवरात्रि के पावन अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव बबैल के शिव मंदिर में बृहस्पतिवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह कादियान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मंदिर समिति एवं ग्रामीणों ने पूजा अर्चना करवाकर कांग्रेस नेता महेंद्र कादियान के हाथों से शिवलिंग व अन्य सभी देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। महेंद्र कादियान ने कहा कि वे भी भगवान भोले के भक्त हैं और जो भी भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करता है, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं। इस अवसर पर गांव के आजाद अहलावत, सभी पुजारी, प्रदीप शर्मा, प्रवीण अहलावत, राकेश अहलावत, सुरेंद्र ठाकुर एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement