मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीतकालीन विस सत्र 18 से : सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

10:01 AM Dec 03, 2024 IST

रविन्द्र वासन/निस
धर्मशाला, 2 दिसंबर
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी तथा सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन तथा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा पूर्व की भांति चाकचौबंद रहेगी। प्रदेश सरकार तथा विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे। सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों तथा तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का सातवां सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सत्र में कुल 4 बैठकें होगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सदस्यों से प्रश्नों से संबंधित सूचनाएँ विधानसभा सचिवालय को आनी शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेस तथा एक डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टॉफ के कर्मचारी भी तपोवन परिसर में ड‍्यूटी पर तैनात रहेंगे।
विधानसभा भवन के अन्दर मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु के ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। तपोवन विधान सभा भवन तथा परिसर को दुधिया रोशनी से सुसज्जित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement