मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

07:20 AM Dec 18, 2023 IST

शिमला, 17 दिसंबर (हप्र)
हिमाचल विधानसभा के 19 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। धर्मशाला के तपोवन स्थित विधान भवन में होने वाले सत्र को लेकर कांग्रेस सोमवार 18 दिसंबर को रणनीति तय करेगी। भाजपा विधायक दल 19 दिसंबर को बैठक कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा। सत्तारूढ़ कांग्रेस व विपक्षी भाजपा के तेवरों से साफ है कि शीतकालीन सत्र के दौरान आपदा राहत को जहां कांग्रेस ढाल बनाएगी, वहीं भाजपा न सिर्फ केंद्र से मिली आर्थिक मदद, बल्कि सरकार के एक साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस पर हमले की कोशिश करेगी।
शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। कांग्रेस के तमाम नेता एवं विधायक प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र से मिली मदद को न सिर्फ नाकाफी करार दे रहे हैं बल्कि केंद्र की मदद के बगैर ही आपदा पीडि़तों के जख्मों पर मरहम लगाने के मकसद से सुक्खू सरकार द्वारा घोषित 4500 करोड़ के आपदा राहत पैकेज को लेकर सरकार की पीठ भी थपथपा रहे हैं।

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

धर्मशाला में 19 से 23 दिसंबर तक होने वाले सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। संसद की सुरक्षा में चूक के बाद विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा बंदोबस्तों को लेकर तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस जवानों व अधिकारियों के अलावा करीब 700 कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीआईडी व खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। विधान भवन के अलावा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, मंदिरों व पर्यटक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

Advertisement
Advertisement