मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हार-जीत मायने नहीं रखती, भागीदारी से आत्मविश्वास बढ़ता है : अशोक बुवानीवाला

08:46 AM Nov 14, 2024 IST
भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेताओं के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र

भिवानी, 13 नवंबर (हप्र)
प्रतियोगिताओं में भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। भागीदारी करने से हमारे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। ये उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में युवा महोत्सव में ओवरआॅल ट्राफी विजेता छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महामंत्री अशोक बुवानीवाला ने कही। उन्होंने छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को बधाई देते हुए यह भी कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से युवाओं को अपनी सस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी मिलती है। भागीदारी से रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ावा मिलता है। इससे टीम भावना और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।
प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने कहा कि टीम प्रबंधन के बल पर ही हमें यह जीत प्राप्त हुई है। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नीरू चावला ने कहा कि यह सबके सहयोग और मेहनत का फल है। हमने पिछली कमियों को दूर किया और इस बार कड़ी मेहनत की जिस कारण हम यह जीत हासिल कर पाए। युवा महोत्सव में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रबंधन समिति ने दुपट्टे भेंट कर सम्मानित किया।
प्रबंधक समिति कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, सुभाष सोनी ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। मंच संचालन डॉ. ममता चौधरी ने किया, मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल सहित समस्त टीम इंचार्ज इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement