For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दंगल में विजेता खिलाड़ी सम्मानित

08:36 AM Jun 25, 2024 IST
दंगल में विजेता खिलाड़ी सम्मानित
भिवानी में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते खेल प्रेमी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 जून (हप्र)
स्थानीय पतराम गेट स्थित दादू दयाल हाई स्कूल के बाबा चेतराम अखाड़ा में जारी दो दिवसीय भिवानी कुमार व भिवानी केसरी की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का आयोजन महंत दौलतराम के सानिध्य में किया गया गया। इसमें 300 पहलवानों ने भाग लिया। समापन समारोह में जिला खेल अधिकारी धीरेंद्र हुड्डा व पूर्व मंत्री डा. वासुदेव शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में अमर प्रेम ज्वेलर्स की ओर से राकेश ने चांदी के सिक्के इनाम में दिए व स्मार्ट न्यूट्रिशन की ओर से कृष्ण कुमार व राकेश कुमार ने बच्चों को खाद्य सामग्री व शेखर ने बच्चों को ट्राफियां देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
चेतराम अखाड़ा के कोच राहुल ने बताया कि लड़कों की अंडर-17 आयु वर्ग की ग्रीको रोमन की 41 से 45 किलोग्राम भार वर्ग में कृष्ण, सन्नी, अमरजीत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कों की अंडर-21 फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार वर्ग में रूण व संदीप पहले व दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर सुरेश ग्रेवाल, रविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह मंढ़ाणा, सुरेश वर्मा, कुश्ती प्रशिक्षक राहुल, कोच शंभू, कोच सोनू भारद्वाज, अजय बीरन, प्रवीण ग्रेवाल, प्रीति ओमप्रकाश, अखाड़ा संचालक बाबा मोहनदास, राहुल कोच, राजेंद्र कोच, रविंद्र कुमार पांडा, पूनम बाबल, सुरेश वर्मा, रविंद्र मंढ़ाना मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement